Fridge Tips and Tricks: गर्मियों के मौसम (Summer) में घरों में कूलर, एसी और पंखें शुरू हो जाते हैं... ये सब जहां हमें गर्मी से बचाते हैं.. तो वहीं घर में एक ऐसा अप्लायंस मौजूद होता है जिसे गर्मी से बचाने की जरूरत होती है... और उस अप्लायंस का नाम है फ्रिज... गर्मियों के मौसम में फ्रिज को भी गर्मी से बचाने की जरूरत पड़ती है. ताकि उसकी ठंडक बरकरार रह सके. अगर फ्रिज (Fridge Tips) खराब हो जाए तो मुश्किल बढ़ सकती है... खासकर दिल्ली, मुंबई जैसी मेट्रो सिटी में जहां गर्मी के दौरान पारा हाई ही रहता है. आज हम आपको इस वीडियो में कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं... जो आपके फ्रिज को लंबे समय तक चलने में मदद करेंगे. <br /> <br />#FridgeTips #Fridge #Summer #FridgeCoolingTips <br /> ~HT.96~